November 28, 2023

The Republic of Philosophy – Our Collective Approach

The Republic of Philosophy

विनम्र निवेदन (A Kind Request)

राष्ट्र व् विश्व में आध्यात्मिकता को आधुनिक विज्ञान के, सामाजिकता के परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुतीकरण आज बहुत आवश्यक है। जिस प्रकार देश के व् विश्व के वामपंथी बुद्धिजीवी देश की ऐतिहासिकता, सांस्कृतिकता , परम्परा, से खिलवाड़ किये जा रहे है, नई पीढ़ी को अनर्गल प्रलाप के साथ बहकाया जा रहा है उसके लिए एक समग्र प्रयास अवश्य होना चाहिए । हमारे मित्र मंडल के सभी मित्रगण किसी न किसी तरह से वैयक्तिक व् सामूहिक रूप में यह कार्य कर भी रहे है ।

Presentation and projection of the true spirituality in the context of modern science, modern socio-philosophical way, throughout the nation and across the globe, is very much necessary today. The leftist, anti national, pseudo rational intellectuals of the country and the world are trying their best to divert the psychology of people towards wrong side and deteriorating the country’s history, custom & culture, tradition, polluting and misinterpreting the ancient scriptures. The new generation is being seduced with unrestrained delirium.

So there must be an integral effort for them to save the true spirituality, philosophy, custom & culture , ancient text (and its true meaning) of the nation.

मैं चाहता हूं कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी हों जहां वैयक्तिक प्रयास को बिना प्रभावित किये हुए सब लोग साथ मिलकर भी एक प्रयास करें ।

I always wanted to create a worldwide open portal where we all can put our collective and positive effort to preserve this ancient heritage which were given by our seer sages from the time immemorial.

ऐसे ही उद्देश्य के लिए एक पोर्टल का निर्माण किया गया है जिसमे व् जिसके माध्यम से विश्व व् भारतीय इतिहास, संस्कृति, आधुनिक विज्ञान, भौतिकी, ब्रह्माण्ड भौतिकी, भाषा शास्त्र, तुलनात्मक भाषा शास्त्र, धर्म विज्ञानं, दर्शन शास्त्र, शैवागम, तंत्र व् आगम ग्रन्थ, वेदादि उपनिषद पुराण , भारतीय दर्शन, पाश्चात्य दर्शन , तुलनात्मक दर्शनशास्त्र , प्राचीन भारतीय पुरातत्व व् वास्तुकला व् समस्त भारतीय दार्शनिको व् सभी मत मतान्तरों व् पथ के विद्वान् आचार्य के साहित्य लेखन सहित अन्य सभी विषयों पर आलेख व् विचारो का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा ।

For the very same purpose a web portal has been created by which we shall analyse and put the articles from a very wide spectrum of knowledge including Indian History and Culture, Modern Science, Physics, Astrophysics, Lexicography, Philology, comparative philology, Theology, Philosophy (Oriental as well as Occidental), Shaivites Scripture, Tantra and Agama Scriptures, Vedas, Upanishads, Indian Philosophy, Comparative Philosophy, Ancient Archeology and works done and contributed by all indian acharya and philosophers of each and every sects of Inidan subcontinent.

हमारा उद्देश्य विचारो में क्रांति की अलख जगाने की है, सबसे युवा देश कहे जाने का गौरव तो प्राप्त है हमें परंतु हमारे राष्ट्र को स्वाबलंबी युवा, सशक्त युवा, विचारशील युवा, चरित्रवान युवा की आवश्यकता है, जिसके लिए कुविचारों के इस चक्रवात से टक्कर लेने के लिए सद्विचारों का तूफ़ान खड़ा करना होगा और आज के समय मे इंटरनेट का उपयोग इस कार्य के लिए अवश्य किया जा सकता है , किया जा भी रहा है।

भ्रष्ट व् विभाजनकारी बुद्धिजीवियों के चक्रव्यूह से आज के युवाओं को निकलना ही होगा । इसके लिए शुभस्य शीघ्रम के आधार पर ही कार्य करना होगा।

पोर्टल का नाम तत्वज्ञान परिषद ( The Republic of Philosophy ) है ।
Name of new Web portal is The Republic of Philosophy 

जिन किन्ही भाई व् बहन को इस महती कार्य में अपना अमूल्य योगदान देने का मन हो मुझसे (cpdarshi@outlook.com) अवश्य संपर्क करें , इस वेबसाइट की एक अलग user ID , password एवं email id दी जायेगी जिसका प्रयोग केवल इसके लिए किया जा सकता है । जो व्यक्ति निरंतर योगदान देना चाहते हैं उनके लिए यह आवश्यक है , इसके माध्यम से वे स्वयं ही अपने स्वतंत्र नाम से ही इस वेबसाइट पर अपने आलेख प्रकाशित कर पाएंगे ।

Whoever want to contribute their articles related to aforementioned subjects may contact me on my email ID cpdarshi@outlook.com. For this we shall provide a unique separate email ID and User Id and password to login on that portal so that you will be able to publish your own article on your own name.

अधिक नहीं महीने में , सप्ताह में बस एक घंटे का समय इस कार्य के लिए निकाला जा सकता है ।

जो भाई यदा कदा सहयोग देना चाहते हैं वे निम्नलिखित email पर अपने आलेख भेज सकते हैं :

The Person who can not contribute regularly can send their article on below mail Id, we shall publish that by their name

 cpdarshi@outlook.com

किसी अन्य सुझाव , सलाह, विचार विमर्श, या शिकायत के लिए मुझसे संपर्क किया जा सकता है ।

For any further suggestion, improvement and complaints, feel free to contact me 

cpdarshi@outlook.com

Thank you,

Chandan Priyadarshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!