September 26, 2023

Vedic Scripture (वैदिक वाङ्गमय) – An Introduction – 01

वैदिक वाङ्गमय (वैदिक साहित्य) का संक्षिप्त परिचय – 01

Vedic Scripture – An Introduction – 01

इस कड़ी का यह प्रथम वीडियो है, जिसमे वैदिक साहित्य का परिचयात्मक वर्णन किया गया है।

We started a YouTube Channel to spread the vedic thoughts and knowledge through short videos. This is the first video of this series wherein a very brief introduction has been given.

शनैःशनैः, आने वाली कड़ियों में सुविस्तृत रूप से सरल सुबोध भाषा मे सम्पूर्ण वैदिक वाङ्गमय के विभिन्न विषयों पर वीडियो प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

Slowly, in future, in forthcoming videos, various subjects and topics from all the vedic scriptures shall be presented.

हमारा मूल उद्देश्य है, ऋषि प्रणीत प्राचीन भारतीय आर्ष वाङ्गमय व उसमे निहित गूढ़, सार्वभौमिक, जनहितकारी, निरपेक्ष तात्विक मूल चिंतनीय सिद्धांतो को, इन छोटे छोटे वीडियो के माध्यम से जनमानस तक प्रसारित किया जाए, कि उसका समुचित लाभ सभी लोग ले सकें।

Our primary intent and goal is to spread the absolute, universal, secret & hidden occult tenets of Ancient Indian Vedic scriptures to the society, unto the last person of society, by virtue of which all could be benefitted.

हम भारतीय, अपने स्वयम् के इतिहास, सभ्यता, संस्कृति के आधारभूत मूल तत्वों व सिद्धांतो को जान सकें, समझ सकें यही हमारा परम् उद्देश्य है।

We the Indian, woul at least know and understand the inherent foundational tenets of it’s ancient civilization and culture, is the primary goal for us.

तो इन वीडियो को आप सब अधिकाधिक प्रसारित करें, शेयर करें।

We would like you to share these video messages to your circle.

आनो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः। – ऋग्वेद

सुन्दर और भद्र विचारों को सभी दिशाओं से ग्रहण करें।
Let the noble thoughts come from every directions. Rigveda

धन्यवाद, प्रणाम

चन्दन प्रियदर्शी

Chandan Priyadarshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!